भारत और चीन के बीच एलएसी पर तनाव के बीच हिमाचल प्रदेश में चीनी सीमा के पास भारतीय जवानों ने आसमान से अपना दम दिखाया है। हिमाचल में चीन की सीमा से कुछ ही दूरी पर भारतीय सेना का अमेरिकी सेना के साथ मिलकर युद्धाभ्यास जारी है। ‘व्रज प्रहार’ नाम के इस युद्धाभ्यास में दोनों देशों की सेनाओं की तरफ से अत्याधुनिक हथियारों के साथ-साथ कई तरीके के युद्ध कौशल का अभ्यास किया जा रहा है। जिसका एक वीडियो अब सामने आय़ा है, जिसमें भारतीय जवान आसमान से छलांग लगाकर अपना कौशल दिखा रहे हैं।
‘व्रज प्रहार’में दोनों देशों की सेनाएं एरियल इंसर्शन और कॉम्बैट फ्रीफॉल का अभ्यास करते दिखाई दे रहे हैं। इसके तहत जवान हेलीकॉप्टर से पैराशूट की मदद से कई फीट ऊपर आसमान से छलांग लगाते दिखाई दे रहे हैं, इतना ही नहीं हथियारों को भी पैराशूट की सहायत से तय लोकेशन पर गिराया जा रहा है। सेना की यह नीति किसी भी युद्ध के वक्त काफी कारगार होती है।
#WATCH | Combined troops of Indian Army & US Army practiced aerial insertion & combat freefall including the precision dropping of loads using GPADS during the ongoing Joint Exercise 'Vajra Prahar': Indian Army#HimachalPradesh pic.twitter.com/JqcueBuRa0
— ANI (@ANI) August 20, 2022
भारतीय सेना ने इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि हमारे दोनों देशों के संयुक्त सैनिकों ने चल रहे संयुक्त अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ के दौरान गाइडेड प्रेसिजन एरियल डिलीवरी सिस्टम (GPADS) का उपयोग करके हथियारों को सटीक रूप से गिराने सहित एरियल इंसर्शन और कॉम्बैट फ्रीफॉल का अभ्यास किया।
आपको बता दें कि बीते कई सालों से ‘व्रज प्रहार’ युद्धाभ्यास भारत और अमेरिका के बीच किया जा रहा है। जिसकी दोनों देश बारी-बारी से मेजबानी करते हैं। एक साल यह अभ्यास अमेरिका में होता है तो दूसरे साल भारत में इसे किया जाता है। इस साल 8 अगस्त से यह भारत में किया जा रहा है, जो 21 दिनों तक जारी रहेगा। भारत के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, युद्धाभ्यास का प्रमुख उद्देश्य दोनों देशों के विशेष बलों के बीच मजबूत कड़ी स्थापित करना है, उनके तालमेल में सुधार लाना है।
टिप्पणियाँ