लखनऊ और आसपास के जिलों में भूकंप से हिली धरती

Published by
WEB DESK

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में देररात भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र लखनऊ बताया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई। भूकंप के झटके लखनऊ के उत्तर और उत्तर-पूर्व इलाके में महसूस किए गए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के ट्वीट के मुताबिक 5.2 तीव्रता का भूकंप लखनऊ में शुक्रवार देररात 01ः12ः47 बजे आया। यह 82 किलोमीटर गहराई पर था। इसके झटके 139 किलोमीटर रेंज में महसूस किए गए। इसमें किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है। यह झटके लखनऊ के अलावा सीतापुर और लखीमपुर खीरी में भी महसूस किए गए हैं। उधर, लखनऊ में लोग घबराकर अपने घरों के बाहर भी निकल आए।

Share
Leave a Comment