कश्मीर घाटी में हिन्दू समुदाय के लोग बड़े धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मना रहे हैं। इस मौके पर शुक्रवार को कश्मीरी पंडितों ने श्रीनगर में शोभा यात्रा भी निकाली। आधी रात को श्रीकृष्ण जन्म को लेकर भी मंदिरों में तैयारियां चल रही हैं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर श्रीनगर में लोगों ने खासकर कश्मीरी पंडितों के बच्चे पारंपरिक श्री कृष्ण, राधा व गोपियों की पोशाक पहनकर शोभा यात्रा में शामिल हुए। इसके अलावा मां यशोदा तथा नंद बाबा तथा अन्य ने भी पारंपारिक पोशक पहनी हुई थी। टंकीपोरा क्षेत्र के कथलेश्वर मंदिर से शुरू होकर यह शोभा यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच हब्बाकदल, गणपतियार, बर्बर शाह, रीगल चौक, लाल चौक, हरि सिंह हाई स्ट्रीट और जहांगीर चौक से होते हुए गुजरे। बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडितों ने भगवान श्री कृष्ण भगवान के भजन गाए। इस दौरान चारों और खुशी का माहौल था और किसी के चेहरे पर भी डर या भय नहीं दिखा।
इस अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रद्धालुओं को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई भी दी।
टिप्पणियाँ