दिल्ली इस्कॉन मंदिर में मची कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

Published by
WEB DESK

राजधानी दिल्ली समेत देशभर में आज कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में राजधानी के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर भव्य आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत सुबह की मंगल आरती से हुई। इस दौरान भगवान कृष्ण का श्रृंगार सुंदर तरीके से किया गया है।

बीते दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण जन्माष्टमी पर आयोजन फीका रहा था, लेकिन इस वर्ष जन्माष्टमी को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी है। इस्कॉन मंदिर को रंग-बिरंगे देश-विदेश के फूलों से सजाया गया है।

जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और एक व्यवस्था बनाई गई है, जिसके तहत लोग मंदिर में भगवान के दर्शन कर सकेंगे। आम लोग गेट संख्या-1 और 2 से प्रवेश करेंगे। वहीं मंदिर में किसी भी प्रकार के सामान को लेकर जाने की अनुमति है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं सैकड़ों मंदिर के सेवादार भी तैनात हैं।

जानकारी के अनुसार, इस्कॉन मंदिर में बड़े पैमाने पर भक्त जन्माष्टमी के मौके पर भगवान कृष्ण के सुंदर मनोहर रूप के दर्शन के लिए आते हैं। जन्माष्टमी का आयोजन रात्रि के करीब 1:00 बजे तक चलेगा।

Share
Leave a Comment