मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि रायगढ़ जिले में मिली हथियारों से लैस नाव की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी। इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों के लगातार संपर्क में है और सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा रहा है।
एंटी टेररिस्ट स्कॉड (एटीएस) के महाराष्ट्र प्रमुख विनीत अग्रवाल ने कहा कि इस नाव का संबंध किसी आतंकवादी साजिश से नहीं लग रहा है लेकिन इस मामले की जांच आतंकवादी साजिश के एंगल से की जाएगी। उधर मामले की खबर मिलते ही नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम गुरुवार देर शाम घटनास्थल पर पहुंची है और छानबीन कर रही है।
गुरुवार सुबह रायगढ़ जिले के श्रीवर्धन तहशील में हरिहरेश्वर गांव में ग्रामीणों ने समुद्र तट पर एक नाव देखी। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने नाव से तीन एके राइफल, 225 कारतूस और 10 कार्टून बरामद किए। श्रीवर्धन में ही दिवे गांव के पास भी एक रबर की नाव पुलिस ने पकड़ी है। इसके बाद रायगढ़ सहित पूरे महाराष्ट्र में सनसनी फैल गई और पूरे राज्य में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में इस मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश जारी किया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि इस नाव का आतंकवादी साजिश से कोई संबंध नहीं है लेकिन राज्य सरकार मामले की गहन छानबीन कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही एटीएस प्रमुख विनीत अग्रवाल खुद मौके पर पहुंचे और डॉगस्कॉड के साथ नांव का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में इस नाव का आतंकवादी साजिश से कोई संबंध नहीं लग रहा है लेकिन मामले की गहन छानबीन उस एंगल से की जाएगी। साथ ही कोस्टगार्ड की टीम भी नांव से हेलीकॉप्टर के सहयोग से पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है और सभी जगह पर वाहनों की भी छानबीन की जा रही है।
टिप्पणियाँ