स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर बुलडोजर का वीडियो वायरल हो रहा है. अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय समुदाय के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा में बुलडोजर भी शामिल किया गया. बुलडोजर पर ‘बाबा का बुलडोजर’ बोर्ड भी लगाया गया था. इस दौरान न्यूजर्सी के एडिशन टाउनशिप में योगी जिंदाबाद और बुलडोज़र बाबा ज़िंदाबाद के नारों लगे. ध्वजारोहण का यह कार्यक्रम अमेरिका में फेडरेशन ऑफ इंडिया और न्यूयॉर्क मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र द्वारा आयोजित किया गया था. इस मौके पर भारतीय वाणिज्य दूतावास के जनरल रणधीर ने तिरंगा फहराया. कार्यक्रम में न्यूयॉर्क के सिटी मेयर एरिक एडम्स भी मौजूद रहे.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में अवैध निर्माण पर जमकर बुलडोजर चलाया गया. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीएम आदित्यनाथ की जनसभा में भी बुलडोजर लगाये गए थे. . चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था. योगी आदित्यनाथ वीडियो में कह रहे हैं कि “वहां देखो ! बुलडोजर भी खड़े हैं मेरी सभा में.” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करके लखनऊ लौट रहे थे
विगत साढ़े 4 सालों में योगी सरकार ने माफियाओं की 18 सौ करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त एवं ध्वस्त किया गया. बांदा जेल में बंद माफिया व बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 194 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की और गिरोह के 244 सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जबकि गुजरात जेल में बंद माफिया अतीक अहमद व सहयोगियों की 325 करोड़ की संपत्ति जब्त एवं ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा चुकी है.
टिप्पणियाँ