पीएम मोदी ने पिछले साल केदारनाथ मंदिर के बाहर खड़े हो कर ये कहा था कि जितने तीर्थ यात्री पिछले सौ सालों में केदारनाथ आए होंगे उससे ज्यादा अगले एक दशक में आने वाले है। पीएम मोदी का ये कहा मानो सच हो रहा हो।इस बार केदारनाथ में यात्रियों की संख्या का पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है।
जानकारी के मुताबिक 2019 में सबसे ज्यादा दस लाख इक्कीस श्रद्धालुओ ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए थे, इस साल पिछले सोमवार को शाम को ये संख्या पार हो गई थी। मंदिर समिति के पंजीकरण के अनुसार दस लाख आठ हजार तैतीस यात्री आचुके थे और अभी इस साल दिवाली तक अभी यात्रा और होनी है।
केदारनाथ के साथ साथ बद्री नाथ में भी यात्रियों की संख्या पिछले रिकार्ड को छू लेगी ऐसी संभावना बद्री केदार मंदिर समिति ने बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के मुताबिक उम्मीद की जा रही है कि इस बार बारह लाख यात्री संख्या हो जायेगी।उन्होंने बताया कि बारिश को वजह से इन दिनों यात्री कम आते है, जैसे ही मौसम सामान्य होगा यहां तीर्थ यात्रा फिर से पूरे वेग से चलेगी।
टिप्पणियाँ