उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद में रामलीला का आयोजन होने जा रहा है. अयोध्या की रामलीला का आयोजन 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होने जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी लाइव प्रसारण किया जाएगा। रामलीला में फिल्मी कलाकार भाग लेंगे. इस बार की रामलीला में अभिनेत्री भाग्यश्री, माता शबरी की भूमिका निभाएंगी. गत वर्ष की रामलीला में अभिनेत्री भाग्यश्री ने मां सीता की भूमिका निभाई थी. अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक के अनुसार, रामलीला की तैयारियां तेजी से चल रही हैं, रामलीला के पहले चरण के लिए कलाकारों का चयन किया जा रहा है. इस बार रामलीला में कई फ़िल्मी कलाकार नजर आयेंगे. जल्द ही इसके बारे में विस्तार से घोषणा की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि इस बार अयोध्या की रामलीला का तीसरा संस्करण है. इस बार की रामलीला के भाजपा सांसद मनोज तिवारी को परशुराम, सांसद रवि किशन को केवट, बिंदु दारा सिंह को हनुमान, गजेंद्र चौहान को राजा जनक, शाहबाज खां को रावण, गिरजा शंकर को दशरथ, उपासना सिंह को कैकेई एवं दीक्षा रैना को सीता की भूमिका के लिए चयनित कर लिया गया है.
गत वर्ष अयोध्या की रामलीला में भाजपा सांसद मनोज तिवारी अंगद की भूमिका निभाया था. रामलीला में भाजपा सांसद रवि किशन, परशुराम और बिंदु दारा सिंह ने हनुमान जी का रोल किया था. अमिता नांगिया ने कैकेयी, कलाकार असरानी ने नारद मुनि , रजा मुराद ने कुंभकरण शक्ति कपूर ने अहिरावण और कैप्टन राज माथुर ने भरत का रोल किया था.अयोध्या की रामलीला को विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनाया जाएगा. इस रामलीला को विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनाने में प्रभु श्रीराम के भक्तों का महत्वपूर्ण योगदान है. विगत तीन माह से कलाकार इस रामलीला के मंचन के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं. अयोध्या की रामलीला को अत्यंत भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
टिप्पणियाँ