दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे परियोजना को एक बड़ी सफलता मिली है। राजा जी टाइगर रिजर्व के पहाड़ों के नीचे से गुजरने डाट काली सुरंग के दोनों छोर सफलतापूर्वक खुल गए हैं।
इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली-देहरादून की यात्रा का समय 6 से घंटे ढाई घंटे और दिल्ली-हरिद्वार के बीच 5 से 2 घंटे तक कम हो जाएगा। राजा जी टाइगर रिजर्व से होकर गुजरने वाले एशिया के सबसे लंबे वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर के हिस्से में पड़ने वाली 340 मीटर लम्बी डाट काली सुरंग के दोनों सिरे सफलतापूर्वक खुल गए हैं।
Breakthrough achieved on Delhi-Dehradun Expressway project.
The last 20km stretch passes through eco-sensitive zone of Raja Ji National Park where Asia’s longest elevated wildlife corridor (12km) is being constructed that includes 340m Daat Kali tunnel.#PragatiKaHighway pic.twitter.com/cby1EmzwiJ
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 16, 2022
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके अपने अभियंताओं को तय समय से पूर्व सुरंग का काम पूरा करने के लिए बधाई दी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस सुरंग के खुल जाने के लिए राष्ट्रीय राज मार्ग से जुड़े अभियंताओं का शुक्रिया अदा करते हुए बधाई दी है।
टिप्पणियाँ