यूपी एटीएस ने पिछले दिनों पकड़े गए मोहम्मद नदीम और अन्य के खिलाफ जांच पड़ताल के लिए सहारनपुर में डेरा डाला हुआ है। एटीएस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है। जानकारी के मुताबिक नदीम सहारनपुर से ताल्लुक रखता है। एटीएस के अनुसार उसके जैश-ए-मोहम्मद, तहरीक-ए- तालिबान से संबंध हैं, जिसके साक्ष्य उन्हें मिल गए है।
नदीम की निशानदेही पर कानपुर के पास से हबीबुल इस्लाम सैफुल्ला को एटीएस ने पकड़ा था, जो मूलतः बिहार के मोतिहारी जिले का रहने वाला था और वर्तमान में वो फतेहपुर यूपी में रह रहा था। एटीएस ने गंगोह और हापुड़ में कई लोगों से पूछताछ की है। नदीम ने 50 से ज्यादा वर्चुअल आईडी बनाकर भारत विरोधी संगठनों को उपलब्ध करवाई थी और वो देश विरोधी कृत्यों में भी लिप्त रहा है।
एटीएस का दावा है कि ये लोग 15 अगस्त के आसपास फियादिन हमले की योजना पर काम कर रहे थे। स्थानीय पुलिस इस मामले में खामोश है और जो भी बयान मीडिया में आ रहे हैं, वो लखनऊ से एटीएस द्वारा जारी किए जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ