आगरा कुछ समय बाद शिवाजी के नाम से भी जाना जाएगा। इसके लिए यूपी सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। यहां सौ फीट ऊंची हिंदू हृदय सम्राट शिवाजी की प्रतिमा को स्थापित करने की घोषणा की गई है। आगरा की कोठी मीना बाजार में छत्रपति शिवाजी को मुगल शासक औरंगजेब ने 99 दिन तक अपनी कैद में रखा था। इस स्थान को अब शिवाजी संग्रहालय का रूप दिया जाएगा।
आगरा दक्षिण से विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री योगेश उपाध्याय ने शिवाजी के 14वे वंशज मारूति गोले की मौजूदगी में इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि आगरा की पहचान केवल मुगल शासकों से न की जाए, इसलिए यहां हिंदू सम्राट शिवाजी की भी गाथाओं का वर्णन पर्यटकों के लिए किया जाएगा। जहां शिवाजी को कैद किया गया था, वहां 100 फीट ऊंची प्रतिमा हम स्थापित करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूपी सरकार आगरा में अन्य हिंदू राजाओं के विषय में भी इतिहास से जुड़े पहलुओं को पर्यटकों के सम्मुख रखेगी।
शिवाजी वंशज मारूति गोले ने कहा कि ये प्रस्ताव ये योजनाएं शिवाजी की वीर गाथाओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल जी, दिग्वि जेघे, निलेश जी, वातस्लय उपाध्याय आदि भी मौजूद रहे। पुणे से आए 1000 हिंदू वीरों ने कोठी मीना बाजार क्षेत्र का अवलोकन किया और यहां से राजगढ़ तक 1200 किमी की जन जागरण यात्रा भी शुरू की।
टिप्पणियाँ