वायनाड। केरल के वायनाड में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है। मुस्लिम लीग के निशान के नीचे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। मुस्लिम लीग पार्टी के निशान के नीचे तिरंगा फहराने का यह मामला मिल्लुमुक्कू में सामने आया है। कंबलक्कड़ पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
केरल में इससे पहले भी राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया था। पलक्कड़ में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के झंडे के नीचे तिरंगा फहराया गया था। यह घटना अन्ना नगर में के जयराजन के आवास पर हुई थी। इस मामले में सीपीएम की तरफ से बयान आया था कि बच्चों ने गलती से ऐसा कर दिया था। मामला संज्ञान में आते ही गलती सुधार ली गई।
इस संबंध में स्थानीय भाजपा नेता रविशंतरी कुंदर का कहना है कि वामपंथी पार्टी ने इसके जरिये ये बताया है कि उनकी पार्टी का झंडा राष्ट्रीय ध्वज से ऊपर है। यह घटना शर्मनाक है। सीपीएम बताना चाहती है कि उसकी पार्टी देश से बड़ी है।
Leave a Comment