पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद, पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान का भारत प्रेम कई मौकों पर सामने आ चुका है। साथ ही, इमरान खान उन्हें हटाने के पीछे कथित अमेरिकी साजिश के प्रति भी कुछ नरम पड़ते दिखे हैं। हालांकि इमरान ने कई बार बाइडन प्रशासन की आलोचना की है, लेकिन भारत की तारीफ करने से भी नहीं चूके हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री ने अब एक बार फिर भारत की स्वतंत्र विदेश नीति की सराहना करते हुए भारत के विदेश मंत्री जयशंकर के एक वक्तव्य को उद्धृत किया है। उन्होंने जयशंकर का न सिर्फ एक वीडियो क्लिप सार्वजनकि रूप से दिखाया है बल्कि उनके बयान की तारीफ करते हुए कहा है कि यह होता है एक आजाद मुल्क। इमरान ने पहले भी भारत की इस बात के लिए तारीफ की है कि उसने पश्चिम के कहे को न मानते हुए अमेरिका के रणनीतिक सहयोगी होने के बाद भी रूस से तेल खरीदना जारी रखा।
पिछले दिनों इमरान की लाहौर में एक विशाल रैली हुई थी। इस रैली में इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने जून 2022 में हुई ब्रातिस्लावा फोरम बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के भाषण से एक वीडियो क्लिप चलाई। इस वीडियो में भारत के विदेश मंत्री कहते हैं कि नई दिल्ली वही करेगी जो उनके लोगों के लिए सबसे अच्छा होगा।
इमरान खान का कहना था कि जब भारत के विदेश मंत्री को कहा गया कि वे रूस से तेल न खरीदें तो उन्होंने साफ कह दिया कि भारत की विदेश नीति को तय करने वाले वे कौन होते हैं। पूरा यूरोप रूस का तेल खरीद रहा है और लोगों को इसकी जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत इसे खरीदना जारी रखेगा।
जयशंकर के भाषण का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि इसे कहते हैं आजाद मुल्क। यह एक आजाद देश जैसा दिखता है। पाकिस्तान के विपक्षी दल पीटीआई के अध्यक्ष इमरान ने रूस से तेल खरीदने पर अमेरिकी दबाव के आगे झुकने वाली शाहबाज सरकार की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि हमने सस्ता तेल खरीदने के बारे में रूस से बात की थी, लेकिन शाहबाज सरकार में अमेरिकी दबाव को अनदेखा करने की हिम्मत नहीं है। तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं, लोग गरीबी रेखा से नीचे जी रहे हैं। देश शाहबाज सरकार एक तरह से अमेरिका की गुलामी कर रही है।
इमरान ने यह भी कहा कि अगर भारत को पाकिस्तान के साथ ही आजादी मिली है और अगर नई दिल्ली अपने लोगों की जरूरत के हिसाब से अपनी विदेश नीति पर कड़ा मत दर्शा सकती है तो वे (शाहबाज सरकार) कौन हैं जो एक लाइन पर चल रहे हैं?
टिप्पणियाँ