10वीं की छात्रा को अगवा करने की कोशिश, आरोपी दानिश और शाहिद गिरफ्तार

छात्रा के शोर मचाने पर आस पास के लोगों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

Published by
WEB DESK

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कॉलेज से लौट रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अगवा करने की कोशिश का मामला सामने आया है। शोर मचाने पर आस पास के लोगों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।

मामला सहारनपुर के देवबंद थाना इलाके का है, जहां 10वीं कक्षा की एक छात्रा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रही थी। रास्ते में रणखंडी गांव के पास बाइक सवार दानिश और शाहिद नामक आरोपी, छात्रा को रोककर अश्लील हरकत करने लगे। छात्रा ने जब विरोध किया तो आरोपी उसे अगवा करने की कोशिश करने लगे।

छात्रा के शोर मचाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा होकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। लोगों ने आरोपियों की पिटाई कर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के पहुंचने पर लोगों ने आरोपियों को उन्हें सौंप दिया। छात्रा के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि आरोपी दानिश और शाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली गयी है। दोनों को कोेर्ट में पेश करने बाद जेल भेज दिया जाएगा।

Share
Leave a Comment