भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला हल्द्वानी के बिंदुखत्ता खण्ड की बालाजी शाखा के घोष वादकों ने जिला घोष प्रमुख व सह खण्ड कार्यवाह जितेंद्र शाही के निर्देशन में 7500 मीटर (7.5km) का संचलन कर उत्तराखण्ड प्रान्त में अब तक का सबसे लंबा पथ संचलन का रिकॉर्ड बना दिया।
पथ संचलन बालाजी शाखा, हरीश पवार मेमोरियल पब्लिक स्कूल तिवारी नगर से प्रारंभ होकर माँ हाट कालिका मंदिर, पुराना खत्ता, काररोड मुख्य बाजार होते हुए शहीद स्मारक पहुँचा। जहाँ पर सभी स्वयंसेवकों द्वारा देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया गया तथा घोष की 35 रचनाओं का वादन किया गया। वादन की गई रचनाओं में सागर, दुर्गा, देशकार, हंसध्वनी, मंगला, श्रीराम, परमार्थ सहित अनेक रचनायें शामिल रही। त्रितती में होने वाला यह संचलन उत्तराखंड प्रांत का रिकॉर्ड सबसे लंबा पथ का संचलन है।
इसमें 40 घोष वादकों ने प्रतिभाग किया जिसमें वंशी वादक, आनक वादक, शंख वादक ऐसे घोष वादक शामिल थे। सम्पूर्ण मार्ग में जनता ने संघ के घोष वादकों का उत्त्साहपूर्ण तरीके से स्वागत किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला सह प्रचार प्रमुख एडवोकेट प्रदीप लोहनी, खण्ड कार्यवाह दीपक राठौर, खण्ड शारीरिक शिक्षण प्रमुख गंगा सिंह, मंडल कार्यवाह नरेंद्र सिंह, आदि अनेक स्वयंसेवक रहे
टिप्पणियाँ