प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को लाल किले पर तिरंगा फहराया। लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृतकाल में पांच प्रतिज्ञा पर शक्ति, संकल्प और सामर्थ्य को केंद्रित करना होगा। उन्होंने नारी शक्ति व नारी सम्मान पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने देश के विकास के लिए राज्यों के बीच सहकारी प्रतिस्पर्धी संघवाद की जरूरत बताते हुए जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के साथ जय अनुसंधान का मंत्र दिया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ने वाले तात्या टोपे, राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान आदि स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के साथ रानी लक्ष्मी बाई और बेगम हजरत महल सहित भारत की महिला सेनानियों का भी श्रद्धा के साथ स्मरण किया। प्रधानमंत्री ने इस कड़ी में राजेंद्र प्रसाद, जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल सहित अन्य राष्ट्र निर्माताओं को भी श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें आजादी के अमृत काल में बड़े लक्ष्य निर्धारित करने होंगे। हमें बड़े संकल्प जैसे विकसित भारत, गुलामी की मानसिकता त्यागने, विरासत पर गर्व, एकता व एकजुटता और नागरिकों के कर्तव्यों इन ‘पंच प्रण’ रूपी शक्ति के संकल्प धारण करने चाहिए। प्रधानमंत्री ने सोमवार को लाल किले की प्राचीर से नारी शक्ति और नारी सम्मान पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने भाषण और आचरण में ऐसा कुछ भी न करें, जिससे महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लाल किले की प्राचीर से राज्यों के बीच ‘सहकारी प्रतिस्पर्धी संघवाद’ को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान भारत में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए ‘जय अनुसंधान’ का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी का ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा हमें हमेशा याद रहता है। बाद में अटल बिहारी वाजपेयी ने इस नारे में ‘जय विज्ञान’ जोड़ा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सहकारी संघवाद हमारे लोकतंत्र की नींव है। इसके साथ ही हमें सहकारी प्रतिस्पर्धी संघवाद की भी जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘हमें प्रगति पर प्रतिस्पर्धा की जरूरत है। अगर एक राज्य ने प्रगति सुनिश्चित करने के लिए काम किया है, तो दूसरे को बेहतर करना चाहिए।’
टिप्पणियाँ