सीएम योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी

Published by
लखनऊ ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर ‘बम से उड़ाने’ की धमकी दी गई है. अबकी बार हिंदूवादी नेता देवेंद्र तिवारी के साथ धमकी दी गई है. लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले हिंदूवादी नेता देवेंद्र तिवारी ने अवैध बूचड़खानों के विरुद्ध याचिका दायर की थी. धमकी भरे पत्र में कहा गया है कि ” बाकी लोगों की गर्दन काटी है, तुम दोनों (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देवेंद्र) को बम से उड़ाएंगे. अवैध बूचड़खानों के खिलाफ पीआइएल करने से मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है.  ओवैसी और मौलाना मदनी को तुम लोगों ने रुलाया है, इसलिए उनके आंसुओ का हम बदला लेंगे.” अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. लखनऊ पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है.

कुछ  दिनों पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से  उड़ाने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने पहले गोपनीय रूप से इस मामले की  तफ्तीश की. धमकी भरा संदेश भेजने वाले की लोकेशन और नाम पता लगा लेने के बाद पुलिस ने  एफआईआर दर्ज किया है.  जानकारी के अनुसार, जिस नंबर से धमकी भरा संदेश भेजा गया था .  गत दो अगस्त की शाम को उत्तर प्रदेश पुलिस के हेल्प लाइन नंबर 112 पर व्हाट्स ऐप पर सन्देश  भेजा गया था कि तीन दिन के अन्दर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  को बम से उड़ा दिया जाएगा. इस सम्बन्ध में  पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई थी. पुलिस अधिकारियों के आदेश पर एफआईआर जांच शुरू की गई.  पुलिस ने  सर्विलांस की मदद से यह पता लगा लिया है कि मोबाइल फोन की लोकेशन कहां पर है.

Share
Leave a Comment