संघ की शाखा लगने से नाराज मुस्लिम युवकों ने किया हमला, दो घायल

कानपुर के रावतपुर मोहल्ले का मामला, मुख्य शिक्षक पर किया हमला

Published by
लखनऊ ब्यूरो

कानपुर के रावतपुर मोहल्ले में मुस्लिम युवक, संघ की शाखा लगने से नाराज थे. शाखा बंद कराने के लिए धमकी भी दे चुके थे. जब शाखा नहीं बंद हुई तब मुस्लिम युवकों ने शाखा के मुख्य शिक्षक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में शाखा के मुख्य शिक्षक और उनके भाई घायल हो गए हैं.  घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

जानकारी के अनुसार रावतपुर की बर्तन वाली गली में रहने वाले अंश त्रिवेदी राष्ट्रीय स्वयं संघ की शाखा के मुख्य  शिक्षक हैं. बृहस्पतिवार को दिन में अंश त्रिवेदी,  वीर और  मणिकांत के साथ घर के बाहर खड़े थे. उसी समय अचानक मुस्लिम युवकों ने उन पर हमला कर दिया . आरोप है कि मुस्लिम युवक संघ की शाखा लगाने पर आपत्ति कर रहे थे.   जीतू खान, अखील खान, अयान खान, सद्दाम खान ने अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर अंश त्रिवेदी पर हमला किया. अभियुक्त हाथ में लाठी- डंडा लिए हुए थे. अभियुक्तों ने  बीच – बचाव करने आये लोगों को भी जान से मारने की धमकी दी.

मोहर्रम की शुरुआत में ही जीतू  खान ने  धमकाते हुए कहा था कि उस मोहल्ले में संघ की शाखा नहीं लगनी चाहिए. इसके बाद से पीड़ित परिवार घर के अन्दर ही रह रहा था घर के सदस्य कहीं भी बाहर नहीं जा रहे  थे. घटना के दिन वो लोग घर से बाहर ही खड़े थे और उसी समय हमला हो गया. पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने  पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

Share
Leave a Comment