देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। बहनें अपने-अपने भाइयों को राखी बांध रही हैं। इस पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर बच्चियों के साथ रक्षाबंधन मनाया। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले सफाईकर्मियों, चपरासी, माली, ड्राइवर की बेटियों ने राखी बंधवाई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राखी बंधवाते समय पीएम मोदी ने बच्चियों से बात की और उनका हाल चाल पूछा। पीएम ने बच्चियों से राखी बंधवाते हुए फोटो भी शेयर की है। वहीं, प्रधानमंत्री को राखी बांधकर बच्चियां भी खुश नजर आईं।
इधर राष्ट्रपति भवन में भी रक्षाबंधन मनाया गया। कई संगठनों के लोग और स्कूल के बच्चों ने आकर राष्ट्रपति श्री द्रोपदी मुर्मू को राखी बांधी है। राष्ट्रपति श्री द्रोपदी मुर्मू ने देशवासियों को पर्व की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘भाई-बहन के बीच अटूट बंधन, स्नेह और विश्वास के प्रतीक, रक्षा बंधन के उल्लासपूर्ण अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं, मेरी कामना है कि यह पर्व, हमारे समाज में मेल-जोल व सौहार्द को प्रोत्साहित करे और महिलाओं के प्रति सम्मान में वृद्धि करे।’
टिप्पणियाँ