आगरा में यूपी पुलिस और औषधि विभाग ने मिलकर एक नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जिसमें 17 लोग शामिल हैं। ये लोग कफ सिरप के जरिए युवाओं में नशा परोसते थे।
आगरा के औषधि विभाग के सह आयुक्त नरेश मोहन ने बताया कि पिछले दिनों खलीलाबाद बिहार बॉर्डर और गीडा गोरखपुर क्षेत्र में नौ हजार बोतल कफ सिरप जब्त की गई थी। इसके बाद जांच पड़ताल में 17 लोगों का गैंग सामने आया, जिसका सरगना अनुज गोयल है और अमित गोयल उनका रिश्तेदार भी इस धंधे में लिप्त है। ये दवा की दुकानों से करीब 200 रुपए की फेंसिड्रिल कफ सिरप खरीदते हैं और 1200 रुपए में बांग्लादेश बॉर्डर पर बेचते हैं। फेंसिड्रिल कफ की सिरप है और नशा खोरी करने वालों में खूब बिकती रही है।
सह आयुक्त नरेश मोहन के मुताबिक अल्कोहोलिक सिरप और अन्य नींद की दवाएं भी इस गैंग द्वारा तस्करी की जाती रही हैं, जिसके बारे में तथ्य जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नेपाल और बांग्लादेश के अलावा भारत में भी इस कफ सिरप का नशे का बाजार फैला हुआ है, जिस पर औषधि विभाग की नजर है।
टिप्पणियाँ