जम्मू-कश्मीर : रजौरी में आर्मी कैंप पर आत्मघाती हमला, दो आतंकी ढेर, 3 जवान बलिदान

Published by
WEB DESK

जम्मू-कश्मीर में आर्मी कैंप में आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया है। जानकारी के अनुसार राजौरी से 25 किमी दूर परगल में दो आतंकियों ने सेना की एक कंपनी की ऑपरेटिंग बेस पर आत्मघाती हमला कर दिया, जिसमें तीन जवान बलिदान हो गए हैं। वहीं, जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया है। फिलहाल अभी भी ऑपरेशन जारी है। यह जानकारी एक न्यूज एजेंसी ने भारतीय सेना के अधिकारी के हवाले से दी है।

जानकारी के अनुसार राजौरी के दारहाल इलाके के परगल में सेना के एक शिविर में दो आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें आज तड़के ढेर कर दिया गया है। जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि आतंकियों ने तड़के राजौरी जिले के दारहल इलाके में बुद्ध कनाडी के पास परगल में सेना के शिविर की बाड़ को पार करने की कोशिश की। गार्ड ड्यूटी पर तैनात संतरी ने उन्हें चुनौती दी। दोनों तरफ से फायरिंग हुई। अधिकारियों ने कहा कि यह एक आत्मघाती हमला था जिसे गार्ड ड्यूटी पर तैनात सतर्क संतरी ने नाकाम कर दिया है। साथ ही बताया कि सुरक्षा अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। मौके पर अतिरिक्त दलों को भेजा गया है।

मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी हुए थे ढेर

बता दें कि इससे पहले बुधवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया था। कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने ट्वीट करके जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘लश्कर-ए-तैयबा के छिपे हुए तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। घटना स्थल से शव निकाले जा रहे हैं, जिनकी पहचान किया जाना अभी बाकी है। आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। यह हमारे लिए एक बड़ी सफलता है।’ पुलिस ने बताया था कि मारे गए आतंकवादियों में लतीफ राठेर भी शामिल है, जो कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की हत्या में शामिल था।

Share
Leave a Comment

Recent News