देश में कोरोना वायरस से अभी राहत नहीं मिली है। बीते दिन की अपेक्षा आज फिर अधिक मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 16,047 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 19,539 है। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 4.94 प्रतिशत हो गई है।
देश में मंगलवार को कोविड के 12,751 नए मरीज मिले थे और 16,412 ठीक हुए थे। इस हिसाब से आज कोरोना के मामले कल की अपेक्षा अधिक आए हैं। देश में अभी कोरोना वायरस के एक लाख 28 हजार 261 सक्रिय मरीज हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 4 करोड़ 35 लाख 35 हजार 610 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान रिकवरी दर 98.52 प्रतिशत हो गई। वहीं, कोरोना से मौत का आंकड़ा 5 लाख 26 हजार 826 पहुंच गया है। इसके साथ ही कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2070371204 पहुंच गया है।
टिप्पणियाँ