इस माह तीसरे हफ्ते में देश की महिला पुलिस अधिकारियों का एक सम्मेलन शिमला में होने जा रहा है। संभावना है कि इस सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी भाग लेंगे।
महिला आईपीएस और राज्य कैडर की महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मियों का 10वां सम्मेलन हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आगामी 21 और 22 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन के लिए हिमाचल पुलिस की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल को जिम्मेदारी दी गई है। इस सम्मेलन को केंद्रीय गृह मंत्रालय के पुलिस अनुसंधान विकास ब्यूरो और हिमाचल पुलिस दोनों मिलकर आयोजित कर रहे हैं।
पूर्व में आयोजित ऐसे सम्मेलनों में महिला पुलिस अधिकारियों की समस्याओं, कार्यशैली, ट्रेनिंग आदि पर चर्चा की जाती है। केंद्रीय गृह मंत्री और राज्य मंत्री इस सम्मेलन में भाग लेते हैं और उसके बाद महिला पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के लिए कामकाज संबंधी सुधार किए जाते हैं। इस सम्मेलन में करीब 250 पुलिस अधिकारी और कर्मी भाग लेने आने वाली हैं, जिन्हे राज्य पुलिस प्रमुख द्वारा संस्तुति के आधार पर अनुमति दी जाती है।
टिप्पणियाँ