बोस्टन में लहराएगा 220 फीट लंबा तिरंगा, आजादी की वर्षगांठ पर मनेगा भारत दिवस

मैसाचुसेट्स शहर के गवर्नर चार्ली बेकर ने एक सुखद घोषणा करते हुए बताया है कि भारत की स्व तंत्रता के अमृत महोत्साव के अवसर पर 'भारत दिवस' मनाने का फैसला किया गया है। उनका कहना है कि मैसाचुसेट्स के रोड आइलैंड स्थित स्टेट हाउस व इंडिया स्ट्रीट में 14 और 15 अगस्त को भारत दिवस का उत्सपव मनाया जाएगा

Published by
WEB DESK

 

भारत में आजकल स्‍वतंत्रता के अमृत महोत्‍सव की धूम है। यह उत्‍सव सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी खूब धूमधाम से मनाया जाने वाला है। अमेरिका के बोस्टन शहर में तो खास तैयारियां चल रही हैं। वहां दो दिन 14-15 अगस्त, दो दिन उत्‍सव मनाया जाएगा। इस मौके पर होने वाले समारोह में 32 देशों के प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। बताया गया है कि आसमान में एक हवाई जहाज 220 फीट लंबा भारत-अमेरिका ध्वज लहराएगा।

इस विशेष कार्यक्रम से पूर्व मैसाचुसेट्स शहर के गवर्नर चार्ली बेकर ने एक सुखद घोषणा करते हुए बताया है कि भारत की स्‍वतंत्रता के अमृत महोत्‍सव के अवसर पर ‘भारत दिवस’ मनाने का फैसला किया गया है। उनका कहना है कि मैसाचुसेट्स के रोड आइलैंड स्थित स्टेट हाउस व इंडिया स्ट्रीट में 14 और 15 अगस्त को भारत दिवस का उत्‍सव मनाया जाएगा। भारत के पूर्व क्रिकेटर आर.पी. सिंह भी इस मौके पर आयोजित होने जा रही परेड में ग्रांड मार्शल के तौर पर शामिल किया जाएगा।

अमेरिका में फेडरेशन आफ इंडियन एसोसिएशन (एफआइए) ने इस मौके पर पहली बार इंडिया स्ट्रीट में फ्रीडम गैलरी और प्रदर्शनी का आयोजन करने का फैसला किया है। प्रदर्शन के माध्‍यम से लोगों को स्वतंत्रता संघर्ष के उन नायकों की गाथा सुनाई जाएगी जो भुला दिए गए हैं। इस बारे में भारत के केन्‍द्रीय मंत्री पीयूष गोयलने अपने विशेष वीडियो संदेश में कहा है कि  ‘भारत-अमेरिका संबंध काफी प्रगति कर चुके हैं। दोनों देशों के बीच साझेदारी रणनीतिक है, जिसके महत्वपूर्ण आयाम हैं।

उल्‍लेखनीय है कि भारत की स्‍वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के समारोह के लिए तैयारी में युद्ध स्तर पर चल रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी देशवासियों से आग्रह किया है कि सब अपने घरों पर तिरंगा लहराकर हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने का आह्वान किया है। यह अभियान पूरे देश में मनाया जा रहा है।

Share
Leave a Comment

Recent News