लाल किला अपमान प्रकरण में पंजाब के मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के शामिल होने का दावा

घटना के आरोपी दीप सिद्धू के साथ फोटो हो रही वायरल

Published by
राकेश सैन

पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायकों व मंत्रियों के नित नए कारनामे सामने आते जा रहे हैं। अब परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर बड़े विवाद में घिर गए हैं। पिछले साल 26 जनवरी को लाल किला पर हुई हिंसा के वक्त वह भी मौजूद थे। वह किसान आंदोलन में शामिल रहे दीप सिद्धू की वीडियो में नजर आए हैं। इसी दिन लाल किले पर तिरंगे की जगह किसान आंदोलन में शामिल उपद्रवियों ने केसरी झंडा लगा दिया था।

जिसके बाद दीप सिद्धू समेत कई युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी किया गया। विपक्ष के विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने यह वीडियो ट्वीट कर आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान से जवाब मांगा है। हालांकि अभी इस पर मंत्री की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इससे पहले परिवहन मंत्री भुल्लर स्टंट करते हुए नजर आ चुके हैं, जिसमें वह कार के रूफ से बाहर निकले हुए हैं जबकि गनमैन दरवाजों पर लटके हुए हैं। हालांकि बाद में उन्होंने पल्ला झाड़ लिया कि वीडियो उनकी विधायक के तौर पर चुनाव जीतने के समय का है। उनके साथ सिक्योरिटी देख विरोधियों ने उनकी सफाई पर भी सवाल खड़े किए थे।

Share
Leave a Comment