कोरोना अपडेट : देश में पिछले 24 घंटे में मिले 12 हजार से अधिक मामले, एक लाख 31 हजार से अधिक हुए एक्टिव केस

देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 35 लाख 16 हजार 71 हो गई है।

Published by
WEB DESK

देश में कोरोना वायरस से अभी राहत नहीं मिली है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 12,751 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 16,412 है। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 3.50 प्रतिशत हो गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामले अब एक लाख 31 हजार 807 हो गए हैं। सोमवार को देश में कोविड 19 के 16167 नए मामले सामने आए थे और 15549 मरीज स्वस्थ हुए थे। इस हिसाब से आज कोरोना के मामलों में कुछ कमी दर्ज की गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 35 लाख 16 हजार 71 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.51 प्रतिशत हो गई। वहीं, कोरोना से मौत का आंकड़ा 5 लाख 26 हजार 772 पहुंच गया है। अभी एक लाख 31 हजार 807 सक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2068849775 पहुंच गया है।

Share
Leave a Comment