अमेरिका के मशहूर चॉलेट ब्रांड स्निकर्स ने अपनी नई चॉकलेट के विज्ञापन में ताइवान को एक ‘देश’ क्या बताया कि चीनी सोशल मीडिया पर भड़क गए। मामला बढ़ता देख कंपनी के मालिक ने उस विज्ञापन के लिए माफी मांग ली और मामले को रफा-दफा किया।
हुआ यूं था कि स्निकर्स कैंडी बार का पिछले दिनों एक विज्ञापन जारी किया गया था। ये ब्रांड सिर्फ तीन ‘देशों’ दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और ताइवान के लिए उतारा गया था। इसी का विज्ञापन दिया गया था। एक चीनी सोशल मीडिया उपभोक्ता ने देखा कि ताइवान को विज्ञापन में एक देश बताया गया है, बस उसने मामला उछाल दिया। बाजार बिगड़ने की आशंका देख कंपनी ने ‘गलती’ पर अफसोस जताने में भलाई समझी और माफी मांग ली।
उल्लेखनीय है कि स्निकर्स कैंडी बार के निर्माताओं ने इस ‘भूल’ के लिए चीन से माफी मांगी है। स्निकर्स के मालिक मार्स रिगली ने कल स्निकर्स की नई चॉकलेट को लॉन्च करने वाले विज्ञापन के लिए माफी मांगकर अपना बाजार तो पटरी पर लाने की कोषिष की। लेकिन वे यह भूल गए कि वे उसी अमेरिका की कंपनी हैं जिसकी नेता नैंसी पेलोसी ने दो दिन पहले ही चीन की धमकियों को अनेदखा करते हुए ताइवान को एक देश मानते हुए ही वहां की यात्रा की थी। इस घटना से पता चलता है कि पष्चिम की अनेक कंपनियां बाजार के मुनाफे की ज्यादा परवाह करती हैं।
इस विज्ञापन के दिखते ही चीन के उक्त सोशल मीडिया उपभोक्ता ने कहा था कि कैंडी बार के विज्ञापन में ताइवान को एक देश दिखाया गया। स्निकर्स अमेरिकी कंपनी मार्स इनकॉर्पोरेटिड की बनाई गई चॉकलेट बार है।
कंपनी ने हाल ही में स्निकर्स बार के एक ‘लिमिटिड एडीशन’ का जो विज्ञापन जारी किया था, उसमें कहा गया था कि यह सिर्फ दक्षिण कोरिया, मलेशिया और ताइवान ‘देशो’ में ही उपलब्ध है। विज्ञापन के साथ दी तस्वीरों में ताइवान को एक ‘देश’ दिखाया गया था। इस ‘लॉन्च’ कार्यक्रम के फोटो और वीडियो चीनी सोषल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर दिखाई देने लगे, बस तभी चीन में गुस्से की लहर उठने लगी। आनन-फानन में अमेरिकी कंपनी स्निकर्स के मालिक ने माफी मांग ली।
विवाद की जड़ में चीन की अपने पड़ोसी देश ताइवान को अपना हिस्सा बताकर उस पर जबरन अपना दावा ठोकने की चाल है। चीन यही प्रचारित करता आ रहा है कि ‘ऐतिहासिक रूप से’ ताइवान उसका हिस्सा है, जो एक दिन दुबारा मुख्य भूमि से जुड़ेगा। बीजिंग ने स्वायत्तशासी इस द्वीपीय देश को अपने साथ जोड़ने के लिए सैन्य ताकत के प्रयोग करने की धमकियां दी हुई हैं।
वीबो पर जारी अपनी माफी में स्निकर्स कंपनी ने यहां तक कहा है कि विज्ञापन के ‘कंटेंट’ को ठीक किया गया है। अब उसके विज्ञापन में ताइवान को बतौर ‘देश’ नहीं दर्शाया जाएगा। वह चीज हटा दी गई है।
टिप्पणियाँ