मुरादाबाद। साथलगांव में ग्राम पंचायत द्वारा संचालित गौशाला में एकसाथ 60 गौवंशों की मौत हौ गई और 100 से जायदा की हालत खराब है। जिलाधिकारी ने घटनास्थल का दौरा कर जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक सभी गौवंशों की हालत हरा बाजरा चारा खाने के बाद बिगड़ी और उनके मुंह से झाग निकलते देखा गया। डीएम बीएल त्रिपाठी ने गौशाला का दौरा कर हालात का जायजा लिया। खबर है कि इस गौशाला की प्रबंधन की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत अधिकारी मोहम्मद अनस की है। उन्होंने बताया कि ताहिर से हरा चारा लिया था। डीएम के निर्देश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और ताहिर की तलाश भी शुरू हो गई है। इस चारे के सैंपल भी पशु चिकित्सकों की टीम ने लिए हैं। टीम ने रक्त सैंपल लिए हैं।
इस घटना के बारे में मंडल आयुक्त आजनेय सिंह के अनुरोध पर अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे ने भी जांच के लिए बरेली आईवीआरआई से टीम भेजी है। हसनपुर क्षेत्र के बीजेपी विधायक महेंद्र सिंह ने कहा है कि इस घटना के दोषियों को छोड़ा नहीं जाना चाहिए। गौवंशों की मौत विषैला चारा खाने से ही हुई है।
टिप्पणियाँ