पूर्व विधायक विजय मिश्रा के गोपीगंज स्थित बंद पड़े पेट्रोल पंप से एसटीएफ की टीम ने एके – 47, अत्याधुनिक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया। कुछ दिन पहले विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा को सामूहिक दुष्कर्म, धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध में वाराणसी एसटीएफ की टीम ने पुणे से गिरफ्तार किया था। गुरुवार को एसटीएफ यूनिट द्वारा पुलिस कस्टडी रिमांड में लेते हुए पूछताछ की गई। उसकी निशानदेही पर गोपीगंज स्थित पेट्रोल पंप से भारी मात्रा में असलहा बरामद किया गया। कई और संदिग्ध जगहों के बारे में भी विष्णु मिश्रा ने पूछताछ में बताया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि विष्णु मिश्रा पर एक लाख का ईनाम घोषित था। एसटीएफ यूनिट को पूछताछ के दौरान पता चला कि पेट्रोल पंप में हथियारों को छुपा कर रखा गया है। हथियार कहां से आया इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है। बरामदगी में एके-47, एक अत्याधुनिक पिस्टल, 375 से अधिक कारतूस मिले हैं।
वाराणसी की एक गायिका ने विष्णु मिश्रा समेत कई अन्य पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। उस मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा भी आरोपी है, पुलिस ने विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया था। विष्णु उसी समय से फरार था।
टिप्पणियाँ