महाराष्ट्र एटीएस ने टेरर फंडिंग मामले में आज परवेज जुबैर नाम के संदिग्ध को गिरफ्तार है। जानकारी के अनुसार यूएपीए के तहत गिरफ्तारी की गई है। बताया जा रहा है कि परवेज डी कम्पनी के लिए टेरर फंडिंग करता था और अनीस इब्राहिम के सम्पर्क में था। एटीएस के मुताबिक वो लंबे समय से फरार चल रहा था। सेंट्रल एजेंसी से मिली स्पेसिफिक इनपुट के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, परवेज जुबैर पाकिस्तान के असामाजिक तत्वों के संपर्क में भी था। फिलहाल आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
https://twitter.com/ANI/status/1555068252178751488?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1555068252178751488%7Ctwgr%5E6d47c5f2bb90cd0055a78e1f7912e015c180ec17%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.opindia.com%2Freports%2Fnational-security%2Fterror-funding-case-maharashtra-ats-arrests-parvez-zubair-under-uapa%2F
बता दें कि महाराष्ट्र एटीएस ने इससे पहले जून 2022 में जम्मू-कश्मीर से युसूफ को गिरफ्तार किया था, जो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड और भर्ती में सक्रिय भूमिका निभाता था। इसने जुनैद मोहम्मद को फंड ट्रांसफर किया था। उससे भी पहले 24 मई 2022 को महाराष्ट्र एटीएस ने पुणे से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले जुनैद मोहम्मद को गिरफ्तार किया था।
जुनैद मोहम्मद पर आरोप था कि वह युवाओं का ब्रेन वॉश करके उन्हें आतंक के रास्ते में ले जाता था। वह आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्यों से संपर्क में था और विभिन्न राज्यों में युवाओं को आतंकी संगठन से जोड़ने की कोशिश करता था। जांच एजेंसी ने उस पर यह भी आरोप लगाया था कि वह आतंकवाद की ट्रेनिंग दिलाने के लिए युवकों को जम्मू-कश्मीर ले जाने की कोशिश कर रहा था।
टिप्पणियाँ