मध्यप्रदेश के भिंड जिले में दो माह पहले एक सरकारी कर्मचारी युवती ने खुदकुशी कर ली थी। तब कहा जा रहा था कि कर्ज की वजह से उसने जान दे दी है, लेकिन अब उस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। परिजनों ने बताया कि लव जिहाद की वजह से युवती ने खुदकुशी की है।
भिंड के महावीर नगर में दो महीने पहले अपने सरकारी क्वार्टर में महिला कर्मचारी का शव फांसी पर झूलता मिला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच किया, जिसमें कहा गया कि उधारी का पैसा वापस न मिलने की वजह से महिला डिप्रेशन में थी। इसी के चलते उसने सुसाइड कर लिया। मामले में तौफीक खान को आरोपी बनाया था, लेकिन उसे गिरफ्तार भी नहीं किया गया था।
अब मृतका की बहन और राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी संतोष भदौरिया ने आरोप लगाया है कि तौफीक ने युवती को प्रेमजाल में फंसाया था। उससे शादी भी की और उसका कन्वर्जन करवाया। दोनों की आठ साल की बेटी भी है। उन्होंने यह भी कहा कि आत्महत्या के बाद उसके घर से वोटर आईडी कार्ड मिला है। जिसमें उसका नाम परिवर्तित करके जोया लिखा है। पति का नाम तौफीक खान लिखा है। ऐसे में यह शादी के बाद कन्वर्जन की बात कितनी सही है, इसकी जांच होनी चाहिए।
मृतका की बहन का आरोप है कि आरोपी तौफीक उसकी बहन से जिम खोलने के लिए पैसा लिया था, लेकिन बाद में पैसा देने से मुकर गया। इस वजह से वह परेशान थी। आरोपी उसके साथ मारपीट भी करता था। इस वजह से उसने खुदकुशी कर ली। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पास स्थानीय नेताओं के फोन आ रहे हैं कि न्याय मिलेगा, लेकिन मामले को तूल न दें। पुलिस थाने से भी दबाव आ रहा है कि कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन शांत रहें। इस तरह से दो माह का समय बीत गया, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
भिंड के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय पेश किया गया है। महिला की नई वोटर आईडी भी सामने आई है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। लव जिहाद के पहलू की भी जांच की जाएगी।
टिप्पणियाँ