उपराष्ट्रपति के चुनाव में मायावती करेंगी एनडीए का समर्थन

Published by
लखनऊ ब्यूरो

मायावती ने उप राष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ का समर्थन करने का निर्णय लिया है। मायावती ने कहा है, ‘देश में राष्ट्रपति पद के चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमति न बनने की वजह से चुनाव हुआ था। अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उप राष्ट्रपति पद के लिए भी 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है। बीएसपी ने ऐसे में उप राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में व्यापक जनहित को ध्यान में रखकर श्री जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है।’

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन करने की घोषणा की थी। मायावती ने कहा था कि हमने एनडीए के राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया है। हमने यह फैसला न तो बीजेपी या एनडीए के समर्थन में और न ही विपक्ष के खिलाफ बल्कि अपनी पार्टी और आंदोलन को ध्यान में रखते हुए लिया है। बीएसपी कमजोर, गरीब और उपेक्षित वर्ग के लोगों के लिए फैसले लेती रही है।

इसके ठीक बाद आजमगढ़ में लोकसभा का उप चुनाव हार जाने के बाद सपा के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने आरोप लगाया था कि मायावती ने एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन तब किया जब आजमगढ़ में मतदान हो चुका था। अगर उन्होंने आजमगढ़ लोकसभा के उप चुनाव के मतदान के पहले द्रौपदी मुर्मू का समर्थन कर दिया होता तो आजमगढ़ में लोकसभा के उप चुनाव का नतीजा कुछ और होता क्योंकि बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा था। हम लोग अपने मुस्लिम भाइयों को पूरी तरह नहीं समझा पाए।

Share
Leave a Comment

Recent News