बदरीनाथ धाम पहुंचे दस लाख से ज्यादा तीर्थयात्री

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

देहरादून । उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन के बीच श्रद्धालुओं का चार धाम और हेमकुंड के दर्शन करने का क्रम जारी है। बदरी-केदारनाथ धाम में करीब दस लाख तीर्थ यात्री इस यात्रा वर्ष में दर्शन कर चुके हैं।

श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 2 अगस्त शाम तक 1030088 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। आज शाम 4 बजे तक बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या 1540 रही है। श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 2 अगस्त शाम तक 965158 तीर्थयात्री पहुंचे। इनमें हेलीकॉप्टर से 8761 तीर्थ यात्री आए। श्रद्धालु जिन्होंने आज 4 बजे तक दर्शन किए उनकी संख्या 1238 रही। श्री गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 2 अगस्त तक 461571 तीर्थ यात्री पहुंचे। यमुनोत्री धाम में कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 2 अगस्त तक 354428 श्रद्धालु आए।

उत्तराखंड में सिख तीर्थ स्थल श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 2 अगस्त तक 191292 हो चुकी है।

Share
Leave a Comment

Recent News