नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज फिर कहा कि राज्य सरकार समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए वचनबद्ध है। इसके लिए बनाई गई समिति की बैठकें लगातार हो रही हैं।
एक टीवी शो में धामी ने कहा कि हमें अपने राज्य के भविष्य और सामाजिक संतुलन की चिंता है। देवभूमि राज्य का सामाजिक स्वरूप कैसा हो, यहां के देवालय स्थलों का विकास कैसे हो, इस बारे में हम मानस खंड योजना पर काम कर रहे हैं। चारधाम के विकास के काम अंतिम चरण में हैं। यहां तक रोड पहुंच रही है, रेल पहुंच रही है। हवाई यात्रा सुगम की जा रही है और भविष्य में रोपवे भी बन जाएगा। हमारा आर्थिक चक्र तीर्थाटन पर टिका हुआ है।
समान नागरिक संहिता पर तीसरी बैठक
वहीं, आज उत्तराखंड राज्य में समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट के लिए गठित विशेषज्ञ समिति की तीसरी बैठक नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में हुई। न्यायाधीश (सेवानिवृत) रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्य न्यायाधीश (सेवानिवृत) प्रमोद कोहली, शत्रुघ्न सिंह, आईएएस (सेवानिवृत), सुरेखा डंगवाल, कुलपति दून विश्वविद्यालय, मनु गौर, सामाजिक कार्यकर्ता और सदस्य सचिव अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा उपस्थित थे। समान नागरिक संहिता के प्रारूप के लिखित प्रतिवेदन को साझा करने पर भी विचार हुआ।
टिप्पणियाँ