दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक तेज रफ्तार कार विमान से टकरा सकती थी और विमान में यात्री भी सवार थे। गनीमत यह थी कार विमान के नीचे पहिए के पास आकर रुक गई। वह टकराने से बच गई। डीजीसीए ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं।
इंडिगो का विमान पटना के लिए उड़ान भरने वाला था। इसी दौरान गो एयर की कैब रफ्तार से आई और विमान के नीचे आकर रुकी। जिस जगह पर विमान पार्क था, उस जगह पर किसी और वाहन के जाने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद ड्राइवर कार लेकर वहीं पहुंच गया। एयपोर्ट के अधिकारियों ने ड्राइवर का अल्कोहल टेस्ट किया, जोकि निगेटिव आया। उससे पूछताछ की जा रही है। अचानक ऐसा हुआ कि जान-बूझकर किया गया, इसकी जांच हो रही है।
गौरतलब है कि हाल के कुछ दिनों में विमानों में तकनीकी खराबी के कई मामले सामने आ चुके हैं। डीजीसीए ने इस पर सख्त कार्रवाई भी की है। अब देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट पर विमान के नीचे कार का आ जाना कई सवाल खड़े कर रहा है।
टिप्पणियाँ