उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के एक निजी स्कूल में कलमा रटाने को विवाद तूल पकड़ता नजर आ रहा है। स्कूल की तरफ से सफाई दी गई, मगर आक्रोशित अभिभावकों ने थाने पहुंच कर तहरीर दी। पुलिस ने बताया कि स्कूल के प्रबंध तंत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। विवेचना में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व यह विवाद तब सामने आया जब कानपुर जनपद के एक अभिभावक ने अपने घर में देखा कि उनका बच्चा कलमा पढ़ रहा था। ऐसा करते देख उन्होंने जब इसके बारे में अपने बच्चे से पूछा तो बच्चे ने बताया कि स्कूल में उसे कलमा रटाया गया है। इसके बाद उन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया। जिन लोगों के बच्चे उस स्कूल में पढ़ रहे थे। सभी को इस बारे में सूचित किया। जब यह बात अन्य लोगों को पता लगी तो सभी ने नाराजगी जाहिर की। स्कूल की इस गतिविधि के बारे में ट्वीट भी किया गया। कुछ हिंदूवादी संगठनों की तरफ से भी कार्रवाई की मांग की गई।
अभिभावकों की नाराजगी के बाद पुलिस के अधिकारियों ने स्कूल के प्रबंध तंत्र से बात की। स्कूल की ओर से सफाई में कहा गया कि उनके यहां सभी धर्मों की प्रार्थना कराई जाती है, इसलिए बच्चों को कलमा रटाने का आरोप गलत है। अभिभावकों का आक्रोश बढ़ने पर स्कूल की ओर से आश्वस्त किया गया कि अब स्कूल में सभी धर्मों की प्रार्थना बंद करा दी गई है। स्कूल में सिर्फ राष्ट्रगान गाया जाएगा। अब पुलिस का कहना है कि स्कूल को बंद करा दिया गया और इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
टिप्पणियाँ