मुस्लिम गायिका और इंडियन आइडल में सहभागिता करने वाली फरमानी ने अपने सहयोगी परविंदर सिंह के साथ ‘हर हर शंभू’ भजन गाया, जो देवबंद के मौलाना मुफ्ती को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे गैर इस्लामी करार देते हुए कहा कि फरमानी को तौबा करनी चाहिए।
फरमानी एक उभरती हुई गायिका हैं, उन्हें इंडियन आइडल मंच पर भी प्रशंसा मिली थी। पिछले दिनों कांवड़ यात्रा के लिए उनके द्वारा सहयोगी गायक परविंदर सिंह के साथ ‘हर हर शंभू’ भजन गया, जिसे यू-ट्यूब पर खूब पसंद भी किया गया। सामान्य से परिवार से ताल्लुक रखने वाली फरमानी को ये उम्मीद भी नहीं थी कि जिस गाने से उनका गुजर बसर होता है उसे लेकर भी सवाल खड़े किए जाएंगे।
फरमानी द्वारा भजन या कहें प्रभु शिव के लिए यह गीत गाना देवबंद के फतवा ऑनलाइन के चेयरमैन मौलाना मुफ्ती अरशद फारूखी को रास नहीं आया। उन्होंने एक फतवा जारी करते हुए इसे शरीयत के खिलाफ और गैर इस्लामी बताया है। यह भी कहा गया कि ये माफी के लायक नहीं और फरमानी को तौबा कहना चाहिए।
इस फतवे को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। हिंदू संगठन के लोगों का कहना था कि मोहम्मद रफी ने जब भजन गाए और मुस्लिम संगीतकारों ने भजनों के संगीत तैयार किए तो क्या तब भी ऐसे फतवे जारी हुए थे? हिंदू वादी नेता कपिल मुनि का कहना था कि देवबंद के फतवे प्रतिबंध हैं फिर भी यहां के मौलाना इन्हें बोल कर माहौल को खराब करते हैं।
टिप्पणियाँ