पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में बड़ा हादसा हो गया है, जहां 10 कांवड़ियों की मौत हो गई। घटना पिकअप वैन में करंट उतरने से हुई है। वहीं, घायल 16 कांवड़ियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जलपाईगुड़ी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कूचबिहार में रविवार को 30 लोग पिकअप वैन में सवार होकर जलपेश स्थित शिव मंदिर जा रहे थे। तभी रास्ते में मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला पुल पर शार्ट सर्किट की वजह से पिकअप में करंट फैल गया, जिसकी चपेट में कांवड़िए आ गए और 10 की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया है।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हादसा डीजे सिस्टम के जेनरेटर वायरिंग में शार्ट-सर्किट के कारण हुआ और पूरे वाहन में करंट फैल गया। हादसे की सूचना मृतकों और घायलों के परिजनों को दे दी गई है। सभी यात्री सीतलकुची थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ