पहले पंचायत में साबिर ने अब्बा से जूते खाए, फिर जेल गया, कांवड़ियों की आपत्तिजनक पोस्ट की थी वायरल

सहारनपुर जिले के बेहट कोतवाली पुलिस ने साबिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसका दोस्त सावेज भी पहले से ही जेल में है।

Published by
विशेष संवाददाता

सहारनपुर जिले के बेहट कोतवाली पुलिस ने साबिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसका दोस्त सावेज भी पहले से ही जेल में है। आरोप है कि इन दोनों ने कांवड़ यात्रा की आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल की थी।

जानकारी के मुताबिक कांवड़ यात्रा का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर साबिर और सावेज़ ने सोशल मीडिया पर डाली थी, जिसकी शिकायत विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मनीष योगाचार्य ने बेहट कोतवाली में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सावेज को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। दूसरा आरोपी साबिर फरार हो गया था।

इसी दौरान उसके गांव में पंचायत बुलाई गई और साबिर और उसके परिजन भी वहां पहुंचे, पंचायत में जब सबूत साबिर के पिता के सामने रखे गए और कहा गया कि साबिर की हरकत से पूरे क्षेत्र का माहौल खराब हुआ है और गांव की बदनामी हुई है। साबिर के अब्बा ने भरी पंचायत में अपने जूते से उसकी पिटाई की और पंचायत से माफी मांगी।

इसी बीच पुलिस भी वहां पहुंची और साबिर को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई। सीओ मुनीश चंद्र ने बताया कि कांवड़ के दौरान माहौल खराब करने के दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। उधर विहिप के जिला मंत्री मनीष योगाचार्य का कहना है किसी भी सूरत में हिंदू देवी देवताओं का अपमान सहन नहीं किया जाएगा।

Share
Leave a Comment