पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार टीएमसी नेता और ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को सभी पदों से हटा दिया है। खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कैबिनेट बैठक के बाद पार्थ को मंत्री समेत पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है। यह फैसला पार्थ चटर्जी को मंत्रालय समेत सभी पदों से हटाए जाने की तेज होती मांग के बीच मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक के बाद लिया है।
उल्लेखनीय है कि पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद से ममता सरकार विपक्षी दलों के अलावा अपनी भी पार्टी के निशाने पर आ गई थी। टीएमसी महासचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने पार्थ को पार्टी और मंत्रालय से हटाए जाने की मांग की थी। ऐसे में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद पार्थ चटर्जी की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं।
सभी पदों से छुट्टी
पार्टी और सरकार में सभी पदों से पार्थ की छुट्टी की गई है। अब उनके सभी विभाग फिलहाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद संभालेंगी। शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में मंत्री की गिरफ्तारी के बाद ममता सरकार चौतरफा घिरी हुई है। भाजपा और कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर हैं। गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने खुलासा किया कि उनके दूसरे फ्लैट से बरामद सभी पैसे पार्थ के थे। ऐसे में पार्थ चटर्जी की मुश्किलें बढ़नी तय हैं। बता दें कि ईडी ने गत बुधवार को छापेमारी में अर्पिता मुखर्जी के दूसरे अपार्टमेंट से 28.90 करोड़ रुपये नकद, 5 किलो से ज्यादा सोना और कई दस्तावेज बरामद किए हैं। इससे पहले अर्पिता के घर से 21 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए थे।
टिप्पणियाँ