कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर दिये एक बयान पर सत्तापक्ष भाजपा ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया और कांग्रेस नेता से माफी की मांग की। सदन में हंगामे के कारण कार्यवाही 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सदन की बैठक 12 बजे दोबारा शुरू होते ही अध्यक्ष ओम बिरला ने शून्यकाल की कार्यवाही प्रारम्भ की। इसी बीच सत्तापक्ष के सदस्य, अधीर रंजन चौधरी से अपने बयान के लिए माफी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। भाजपा सदस्य “अधीर रंजन चौधरी माफी मांगों” के नारे लगा रहे थे। सदन में हंगामा बढ़ता देख बिरला ने कार्यवाही 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अधीर रंजन के बयान का ज़िक्र करते हुए उनसे माफी की मांग की।
सदन में उपस्थित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईरानी ने पूछा कि क्या कांग्रेस नेता चौधरी ने उनकी मंजूरी से राष्ट्रपति के लिए अपमानजनक टिप्पणी की। इस बीच सत्तापक्ष के सदस्य कांग्रेस नेता से माफी की मांग करते रहे। सदन में हंगामा थमता न देख बिरला ने बैठक 12 बजे तक स्थगित कर दी। बाद में कार्यवाही को 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
राष्ट्रपति से मिलकर माफी मांगूंगा : अधीर रंजन चौधरी
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राष्ट्रपति को गलत तरीके से संबोधित करना उनका मकसद नहीं था, बल्कि एक चूक वश उनके मुंह से वह शब्द निकला था। उन्हें हिन्दी भाषा बोलने की आदत नहीं है, वे बंगाली हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति से उन्होंने मिलने का समय मांगा है और उनके समक्ष आवश्यकता पड़ने पर वे माफी मांगेंगे, लेकिन सत्ता पक्ष के दबाव में माफी नहीं मागेंगे।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को दो से तीन बार पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने पूरे घटनाक्रम पर एक वीडियो जारी कर कहा कि उन्होंने जानबूझकर राष्ट्रपति को अपमानित नहीं किया है। बुधवार को गलती से विजय चौक पर प्रेसवार्ता के दौरान वह राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ बोल गए थे। वह एक गलती थी। उनका मकसद राष्ट्रपति को अपमानित करना नहीं था। हम सभी उनके पद का सम्मान करते हैं। चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपति का पद सभी के लिए सम्माननीय है हम सभी उनका आदर और सम्मान करते हैं। उल्लेखनीय है कि इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी आज संसद परिसर में कहा कि उनके नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपने बयान पर माफी मांग ली है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ