कोरोना अपडेट : देश में 24 घंटे में 20,557 मिले नए मरीज, 45 लोगों की मौत

देश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 46 हजार 323 है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 5.18 प्रतिशत है।

Published by
WEB DESK

देश में कोरोना वायरस के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में गुरुवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 20,557 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 19,216 है। जबकि इससे 45 लोगों की मौत हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 32 लाख 86 हजार 787 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.47 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 46 हजार 323 है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 5.18 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3 लाख 96 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अब तक कुल 87 करोड़ 40 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

अबतक 203.21 करोड़ से अधिक टीके लगे
देश में अबतक 203. 21 करोड़ से अधिक कोरोनारोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 40 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोनारोधी टीके की कुल 194.60 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गई है। इसमें से राज्यों के पास अब भी टीके की 7 करोड़ 15 लाख खुराक मौजूद है।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment

Recent News