नैनीताल जिले में कई सूअर पालकों के यहां पिछले एक माह में 100 से ज्यादा पशुओं की मौत होने के बाद से राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। हल्द्वानी शहर में ही 110 सूअरों की मौत की पुष्टि की गई है।
हल्द्वानी के काठगोदाम में जवाहर नगर नई बस्ती के एक किलोमीटर के क्षेत्र को स्वाइन फीवर इफेक्टेड जोन घोषित किया गया है। यहां पिछले एक महीने में 110 सूअरों की मौत हुई है। पशु चिकित्सकों ने इनमें अफ्रीकन स्वाइन फीवर होने की पुष्टि की है। इस सूचना के बाद से डीएम धीराज गर्बयाल ने हल्द्वानी के सूअर पालन के अन्य क्षेत्रों को भी खतरे की जद में घोषित कर दिया है। जिसका दायरा करीब 10 किलोमीटर का है। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्साधिकारी डॉ आरके पाठक को सूअर मांस की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने और सूअर के रक्त सैंपल लेकर उन्हें भोपाल प्रयोगशाला में भेजे जाने को कहा है।
नैनीताल जिले में सूअरों की इतनी बड़ी संख्या में मौत के बाद कुमाऊं के अन्य शहरों में भी सूअर पालकों को अलर्ट किया गया है। देहरादून से भी गढ़वाल के अन्य नगरों के पशु चिकित्सकों को भी इस बारे में रिपोर्ट करने को कहा गया है। जानकारी के मुताबिक अन्य शहरों में भी इस बीमारी से मौत होने की बात कही जा रही है, जिसकी सूचनाएं एकत्र की जा रही हैं। फिलहाल लोगों को इस समय सूअर का मांस नहीं खाने की सलाह दी जा रही है।
टिप्पणियाँ