1- दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और संदिग्ध मिरीज
दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और संदिग्ध मिरीज मिला है, जिसे LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति की त्वचा पर चकत्ते और तेज बुखार जैसे वायरस के लक्षण हैं। मरीज का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। संदिग्ध मरीज विदेश यात्रा करके लौटा है। बता दें कि देश में अब तक मंकीपॉक्स के चार मरीज मिल चुके हैं।
2- बिहार में मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध
बिहार में पटना के बाद अब नालंदा के राजगीर में भी मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज मिला है। दोनों के सैंपल को जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पुणे भेजा है। पटना में मंकीपॉक्स की संदिग्ध मरीज महिला खाजेकलां थाना इलाके के गुरहट्टा खत्री गली की रहने वाली है। उसे पहले बुखार आया और बाद में उसके हाथ में जुलपती जैसा हुआ। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉक्टर और पीएमसीएच के विशेषज्ञों ने उसके सैंपल लिए। अब नालंदा जिले के राजगीर के एक युवक में मंकीपॉक्स के संदिग्ध लक्षण पाए गए हैं। उसका भी सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा जा रहा है। रिपोर्ट 4-5 दिन में आएगी। राज्य में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
3- जम्मू में 24 करोड़ की हेरोइन बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
जम्मू के बहू किला इलाके से जम्मू पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में 24 करोड़ रुपये की 12 किलो हेरोइन और 11 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। इस बरामदगी के सिलसिले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह (आईपीएस) ने बयान में कहा, ‘शुरुआती जांच में यह मामला सीमा पार से ड्रोन के जरिए हेरोइन तथा पैसा गिराए जाने की ओर इशारा करता है।’
4- छह देशों के 22 सदस्यीय दल ने देखी इंदौर की सफाई
एमपी के इंदौर ने देश में सफाई के क्षेत्र में पांच बार लगातार अपना परचम लहराया है। इंदौर में स्वच्छता की सफल यात्रा का दौर लगातार जारी है। इस यात्रा के साक्षी बनने और स्वच्छता का पाठ सीखने के लिए छह देशों का 22 सदस्यीय दल मंगलवार को इंदौर पहुंचा। यहां उन्होंने स्वच्छता के विभिन्न आयामों को देखा और समझा। उन्होंने कलेक्टर मनीष सिंह से मुलाकात की। उन्होंने इंदौर में हुए स्वच्छता के कार्यों के लिये खड़े होकर करतल ध्वनि के साथ यहां के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, स्वच्छता कर्मियों विशेषकर कलेक्टर मनीष सिंह के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
5- 44.5 प्रतिशत मुस्लिम समुदाय में हुआ बाल विवाह
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019-20 में असम के दक्षिण सालमारा-मानकचार जिला में मुस्लिम समुदाय में हुए कुल विवाहों में 44.5 प्रतिशत बाल विवाह हुए हैं। इस संदर्भ में 19 जुलाई को जिला प्रशासन ने जिला के 26 विभागों के प्रमुखों के साथ एक आपात बैठक की। बैठक में जिला प्रशासन ने बाल विवाह को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। अब से सरकारी काजी को छोड़कर जिला में किसी भी निजी काजी, इमाम या काजी के एजेंट को मुस्लिम शादियां कराने की इजाजत नहीं होगी। जिले में तीन सरकारी काजी थे लेकिन बाल विवाह में शामिल दो सरकारी काजियों को जिला प्रशासन पहले ही सस्पेंड कर चुका है।
6- एमपी में प्रीकॉशन डोज का महाअभियान
मध्य प्रदेश में कोविड-19 टीके के निःशुल्क प्रीकॉशन डोज के लिए आज विशेष महाअभियान चलाया जाएगा। इस दौरान शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में निःशुल्क प्रीकॉशन डोज़ लगाया जाएगा। जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने बताया कि कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के अंतर्गत निःशुल्क प्रीकॉशन डोज़ की शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा गत 21 जुलाई से की गई थी। अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविशील्ड और 15 साल से अधिक आयु के लोगों को कोवैक्सीन का प्रीकॉशन डोज निःशुल्क लगाया जा रहा है।
7- जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या 37 पहुंची
गुजरात के बोटाद जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। अभी करीब 70 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इस मामले में 24 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। 14 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों ने पानी में केमिकल मिलाकर पी लिया है। इसका खुलासा FSL रिपोर्ट में हुआ है।
8- पेट्रोल और डीजल के दाम
देश में भारतीय तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज 27 जुलाई को भी कीमत स्थिर है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये लीटर, जबकि डीजल का भाव 89.62 रुपये लीटर पर स्थिर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। ऐसे ही बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर है।
9- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस कंट्रोल नहीं हो रहा है। पिछले 24 घंटे में 18,313 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 20,742 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, 57 लोगों की मौत हो गई है। देश में अभी 1,45,026 एक्टिव केस हैं और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.31% है।
10- कांगो में दो भारतीय शांति सैनिकों समेत 10 की मौत
कांगो में उग्र प्रदर्शन के दौरान दो भारतीय शांति सैनिक समेत 10 लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार पूर्वी कांगो के बुटेम्बो शहर में मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना के खिलाफ स्थानीय विरोध प्रदर्शन में तीन शांति दूतों की मौत हो गई जिसमें दो भारतीय सैनिक भी है।
टिप्पणियाँ