1- कारगिल युद्ध के बलिदानियों को श्रद्धांजलि
कारगिल युद्ध की आज 23वीं वर्षगांठ है। आज के ही दिन 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर पाकिस्तानी सेना को धूल चटाते हुए विजय पताका फहराई थी। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी।
2- मंकीपॉक्स मामले को लेकर दिल्ली सरकार सतर्क
पश्चिमी दिल्ली से मंकीपॉक्स का पहला मामले सामने आने के बाद दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ गई है। दिल्ली सरकार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। सोमवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने मंकीपॉक्स की तैयारियों को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया। इस दिशा-निर्देश के तहत अस्पताल को अब मंकीपॉक्स के प्रसार को रोकने के लिए इसके सभी संदिग्ध मामले की जानकारी विभाग को देनी होगी। इसके साथ ही जिला निगरानी केन्द्र और अस्पताल को एक जून से 15 जुलाई के बीच भेजी गई विस्तृत गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा।
3- मुख्यमंत्री शिवराज आज करेंगे मिशन सेहत का शुभारंभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 3 बजे मिशन सेहत का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभागीय कमिश्नर तथा कलेक्टर इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। जनसम्पर्क अधिकारी उमेश तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मिशन सेहत का शुभारम्भ करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कायाकल्प पुरस्कार के लिए चयनित स्वास्थ्य संस्थाओं की घोषणा करेंगे। इसके अलावा मिशन सेहत के तहत 55 करोड़ रुपये की राशि का वितरण भी किया जाएगा।
4- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस से राहत नहीं मिली है। पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 14,830 नए मामले सामने आए हैं, 18,159 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 36 लोगों की मौत हुई है। अब तक 4,39,20,451 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 43,246,829 लोग ठीक हो चुके हैं और 5,26,110 लोगों की मौत हो गई है। अभी 1,47,512 संक्रिय मामले हैं। फिलहाल कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,02,50,57,717 पहुंच गया है।
5- जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत
गुजरात के बोटाद जिले स्थित रोजिद गांव में जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राज्य में शराबबंदी है। जहरीली शराब पीने के बाद 30 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। हालात को देखते हुए सोमवार को सीएम भूपेन्द्र पटेल ने हाई लेवल मीटिंग की और अफसरों को आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है।
6- गौशाला में पकाया गया मीट, बजरंग दल ने किया विरोध
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले का एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां बल्देवगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत चंद्रपुरा में गौशाला में मीट पकाए जाने का मामला सामने आया है। गौशाल में नॉन वेज पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है। इधर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है। मामला बिगड़ता देख सीईओ प्रभास कुमार घनघोरिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
7- एक्सिस बैंक को पहली तिमाही में 4125 करोड़ रुपये का मुनाफा
देश और निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े एक्सिस बैंक ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का एलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में बैंक का मुनाफा करीब दोगुना (91 फीसदी) उछलकर 4,125 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 2,160 करोड़ रुपये रहा था। एक्सिस बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को सूचित किया कि जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 91 फीसदी बढ़कर 4,125 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल की समान अवधि में बैंक का मुनाफा 2,160 करोड़ रुपये रहा था। बैंक के मुताबिक फंसे कर्जों के अनुपात में गिरावट आने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।
8- ऋषि सुनक का एलान, मेरे प्रधानमंत्री बनने पर चीन के लिए नहीं बिछेगा ‘रेड कार्पेट’
ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ऐलान किया है कि उनके प्रधानमंत्री बनने पर चीन के लिए ‘रेड कार्पेट’ नहीं बिछेगा। उन्होंने चीन को क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा के लिए ‘सबसे बड़ा खतरा’ करार दिया। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बनने की दौड़ लगातार रोमांचक और चुनौतीपूर्ण होती जा रही है। इस दौड़ के फाइनल में पहुंचे दो दावेदारों ऋषि सुनक व लिज ट्रस के बीच लगातार कड़ा मुकाबला चल रहा है।
9- म्यांमार में पूर्व सांसद, लोकतंत्र समर्थक समेत चार को फांसी दी गई
म्यांमार सरकार ने सोमवार को घोषणा की है कि नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के पूर्व सांसद, लोकतंत्र समर्थक एक कार्यकर्ता और दो अन्य लोगों को पिछले साल सत्ता पर सेना के कब्जे के बाद हुई हिंसा के मामले में फांसी दे दी गई है। म्यांमार में पिछले पांच दशक में पहली बार किसी को फांसी दी गई है। सरकारी समाचार पत्र ‘मिरर डेली’ में इस फांसी के संबंध में जानकारी दी गई है।
10- ‘कनाडा में बंदूकधारी समेत तीन की मौत’
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में सोमवार तड़के सिलसिलेवार गोलीबारी में संदिग्ध बंदूकधारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।
लैंगली शहर में बेघर लोगों पर गोलीबारी के बाद आपातकालीन अलर्ट जारी किया गया था और निवासियों को क्षेत्र से दूर रहने की सलाह जारी की थी। स्थानीय रॉयल कैनेडियन माउंटेन पुलिस बल के मुख्य अधीक्षक गालिब भयानी ने कहा कि हम तेजी से गोलीबारी के मामले सभी मामले की जांच कर रहे हैं जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है, एक की हालत गंभीर है और दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
टिप्पणियाँ