मध्य प्रदेश के रायसेन में एक इंजनीयरिंग स्टूडेंट की मौत मामले का सस्पेंस बरकरार है, लेकिन पिता के फोन पर आए मैसेज से सभी को हैरान कर दिया है। रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से पुलिस इसे आत्महत्या मानकर जांच कर रही थी। इधर मृतक के पिता के फोन में घटना से ठीक पहले आए मैसेज ने सभी को हैरान कर दिया है। मृतक के पिता उमाशंकर राठौर को मैसेज आया, ‘राठौर साहब आपका बेटा बहुत बहादुर था… गुस्ताख ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा।’ इस मैसेज के खुलासे के बाद पुलिस मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।
मृतक निशांक राठौर भोपाल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पांचवें सेमेस्टर का छात्र था। वह नर्मदापुर के तहसील सिवनी-मालवा का रहने वाला था। रविवार को उसका शव बड़खेड़ा रेलवे स्टेशन के पास रायसेन जिले में पाया गया, जो कि भोपाल और सिवनी मालवा के बीच में है। घटना के कुछ देर पहले निशांक के पिता के फोन में मैसेज आया, ‘राठौर साहब आपका बेटा बहुत बहादुर था… गुस्ताख ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा।’ साथ ही यह भी लिखा है, ‘सभी हिंदू कायरों को बता देना, नबी से गुस्ताखी नहीं।’ यह फॉरवर्ड किया गया मैसेज नहीं है, बल्कि टाइप करके भेजा गया है।
पहले पुलिस का कहना था कि जानकारी मिली है कि निशांक को क्रिप्टो करेंसी में निवेश किया था, जिसमें शायद उसे घाटा हो गया था। ऐसे में हो सकता है कि छात्र ने आत्महत्या कर ली हो, जबकि मृतक के पिता कहते रहे कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता। उसकी हत्या की गई है। अब मैसेज का पता चलने पर पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ