श्री काशी नाटक कोट्टई नगर क्षेत्र सोसायटी द्वारा लंदन में श्री काशी विश्वनाथ का भव्य मंदिर बनवाया जा रहा है। इस मंदिर में 25 किलो का शिवलिंग स्थापित किया जाएगा। शिवलिंग के स्थापना से पहले रविवार को ब्राह्मणों द्वारा विशेष अनुष्ठान किया गया। सोसायटी द्वारा 1008 कलश जल से बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर 20 किलो का पलंग अर्पित किया गया। शयन आरती के बाद बाबा विश्वनाथ इसी पलंग पर अब विश्राम करेंगे।
लंदन में स्थापना से पहले काशी में शिवलिंग की विधिवत पूजन अर्चन संग तीन दिनों तक हवन यज्ञ भी किया गया। मंगलवार को फ्लाइट से शिवलिंग को लंदन भेजा जाएगा। सोसायटी द्वारा पूरे विश्व में जगत कल्याण के भाव से 65 मंदिरों का निर्माण कराया गया है। लंदन में तमाम भक्तों बाबा का दर्शन सावन माह के अंत तक मिलने की उम्मीद है।
लंदन में शिवलिंग को ब्राह्मणों द्वारा पूजन अर्चन के बाद स्थापित किया जाएगा। सोसायटी, कई दशकों से बाबा विश्वनाथ के दरबार में रोज बेलपत्र और आरती सामग्री भेजती रही है। इसके साथ ही अन्नक्षेत्र में श्रद्धालुओं को प्रसाद भी दिया जाता है। सोसायटी के सदस्यों के अनुसार बाबा के भोग के लिए चार किलो चांदी से बने बर्तनों को भी अर्पित किया गया है।
टिप्पणियाँ