महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि मोहम्मद पैगंबर के बारे में अपने बयान पर नूपुर शर्मा ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। लेकिन हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले अकबरुद्दीन ओवैसी ने आज तक माफी नहीं मांगी है। मनसे प्रमुख ने इसे डबल स्टैंडर्ड करार दिया है।
एमएनएस प्रमुख ने एक चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान की काफी आलोचना हुई। लोग सड़कों पर उतर आए। नूपुर शर्मा को माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं थी। नूपुर ने वही कहा जो उन्होंने किसी से सुन रखा था। अकबरुद्दीन ओवैसी ने हिंदू देवी-देवताओं पर निचले स्तर का बयान दिया था। ठाकरे ने सवाल किया है कि क्या ओवैसी ने कभी अपने बयान के लिए माफी मांगी ?
राज ठाकरे ने मुस्लिम देशों से पूछा है कि ओवैसी के आपत्तिजनक बयान पर क्या उन्हें अफसोस है ? हिंदुत्व पर पूछे गए सवाल के जवाब में ठाकरे ने कहा कि मैं हिन्दू हूं। मेरे धर्म के खिलाफ कोई कृत्य करेगा तो उसका हिन्दू के नाते जवाब दूंगा। अगर किसी ने मुझे मराठी के तौर पर छेड़ा तो उसका बतौर मराठी माकूल जवाब दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ