उत्तराखंड में वन विभाग की लापरवाही से सरकारी वन भूमि पर दरगाह, मजारें बनाए जाने का मामला पूर्व राज्यसभा सदस्य और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता तरुण विजय ने उठाया है। उन्होंने ट्वीट करके देहरादून फॉरेस्ट रेंजर्स कॉलेज में दरगाह बनाए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। तरुण विजय ने कहा है कि कैसे वन विभाग उत्तराखंड राज्य में दरगाह, मजारें बनने दे रहा है?
उल्लेखनीय है कि ‘पाञ्चजन्य’ ने भी उत्तराखंड के वन क्षेत्रों में अवैध मजारे बनाए जाने के विषय को अपनी खबरों में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। देहरादून के आसपास वन भूमि पर एक दर्जन से ज्यादा मजारें और दरगाहें अवैध रूप से बनाए जाने की खबर को राज्य सरकार और वन विभाग के सम्मुख रखा था। अब फॉरेस्ट रेंजर्स कॉलेज के भीतर दरगाह के विषय को अपने ट्वीट के जरिए पूर्व राज्यसभा सदस्य तरुण विजय ने उत्तराखंड की बीजेपी सरकार के सम्मुख रखा है और वन विभाग से सवाल किए हैं। तरुण विजय का ये ट्वीट खासा चर्चा में रहा है।
उत्तराखंड में मजार जिहाद पिछले कुछ सालों से चल रहा है। बाहरी प्रदेशों से मुस्लिम समुदाय के लोग सरकार को वन भूमि पर अवैध रूप से काबिज होकर मजारें बना रहे हैं और कब्जा कर रहे हैं, जबकि यही वन विभाग किसी भी व्यक्ति को अपनी जमीन पर पांव नहीं रखने देता है। यहां तक कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना पर अपनी जमीन को लेकर अड़ंगे लगा देता है और मजार जिहाद पर खामोशी ओढ़ लेता है।
टिप्पणियाँ