फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शिकायत करने पर फ्लाइट के लैंड होते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद दानिश के तौर पर हुई है, जो उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट लखनऊ से श्रीनगर जा रही थी। फ्लाइट लखनऊ से सुबह तकरीबन 6:15 बजे उड़ान भरी थी फ्लाइट में तैनात एयर होस्टेस के साथ मोहम्मद दानिश नामक पैसेंजर की पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसके बाद उसने एयर होस्टेस के साथ बदतमीजी कर दी, जिसकी शिकायत उसने अमृतसर के कंट्रोल रूम में कर दी। उसके बाद अगले स्टॉपेज अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड हुई, जहां एयरपोर्ट सुरक्षा स्टाफ फ्लाइट के अंदर आया और मोहम्मद दानिश को गिरफ्तार कर लिया।
एयर होस्टेस की शिकायत पर एयरपोर्ट थाने के सब इंस्पेक्टर प्रगट सिंह ने मोहम्मद दानिश को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ IPC 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया। IPC 509 बेलेबल होने के चलते मोहम्मद को कार्रवाई के बाद बेल पर छोड़ भी दिया गया है। इस दौरान अन्य पैसेंजर्स को काफी दिक्कत हुई क्योंकि फ्लाइट करीब 15 मिनट की देरी से अमृतसर एयरपोर्ट से श्रीनगर के लिए उड़ान भरी।
टिप्पणियाँ